Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का काम तेजी से चल रहा है। जब से बिहार में जमीन का सर्वे का काम शुरू हुआ है उसके बाद से ही गांव-गांव में किसानों में अपने जमीन के कागजात को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं बिहार में चल रहे जमीन सर्वे के तहत जमा किए गए 76 लाख दस्तावेजों के कारण सर्वर की क्षमता पूरी तरह से भर गई है।सर्वर की क्षमता भर जाने के कारण दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों को भी ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है, जिससे सर्वर और धीमा हो गया है।यह समस्या जमीन संबंधित कार्यों में देरी कर सकती है।
सर्वर में स्पेस की समस्या से निजात पाने के लिए प्रमंडलवार सर्वर तैयार किया जा रहा है।इस समस्या के समाधान के लिए बेल्ट्रॉन से लगातार संपर्क में हैं।राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने आश्वासन दिया है कि अगले 1-2 सप्ताह में समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
सर्वर में स्पेस की समस्या से निजात पाने के लिए प्रमंडलवार सर्वर तैयार किया जा रहा है। यानी प्रमंडलवार जमीन से जुड़े डाटा का संग्रह होगा। इस पर विभाग के स्तर से बेल्ट्रॉन से लगातार बात की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकाला जा सके। इससे डेटा को अधिक कुशलता से प्रबंधित किया जा सकेगा और सिस्टम की विश्वसनीयता में सुधार होगा।