LATEST NEWS

Bihar News: चार दिनों के रेस्क्यू के बाद सेना ने JCB से उठाया हेलिकॉप्टर कंटेनर में ले गए, बाढ़ पीड़ितों की मदद के दौरान पानी में फंस गया था

Bihar News: चार दिनों के रेस्क्यू के बाद सेना ने JCB से उठाया हेलिकॉप्टर कंटेनर में ले गए, बाढ़ पीड़ितों की मदद के दौरान पानी में फंस गया था

Bihar News: मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में बाढ़ के दौरान तकनीकी खराबी के कारण सेना का एक हेलीकॉप्टर 2 अक्टूबर को इमरजेंसी लैंडिंग कर गया था। हेलीकॉप्टर में सवार सभी जवानों को सुरक्षित बचा लिया गया था, लेकिन हेलीकॉप्टर पानी में फंस गया था।

चार दिनों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद, बुधवार देर रात जेसीबी की मदद से हेलीकॉप्टर को पानी से निकाला गया और एक कंटेनर ट्रक पर लादकर ले जाया गया। पूरे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और मीडिया को भी घटनास्थल से दूर रखा गया था।"

आपको बता दे कि दरअसल पूरा मामला बीते 2 अक्टूबर की थी जब मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में बागमती और लखनदेई नदी अपना कहर बरपा रही थी तभी बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री लेकर पहुंचे सेना के चॉपर हेलीकॉप्टर मैं तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके बाद उस हेलीकॉप्टर को मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के घनश्यामपुर पंचायत के मधुबन बेसी गांव में पानी के बीचो-बीच इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.


 हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान सबसे बड़ी बात यह थी कि एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर स्थानीय लोगों का रेस्क्यू कर रही थी वही जब एसडीआरएफ की टीम की नजर तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कर रहे हेलीकॉप्टर पर परी तो आनन फानन में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और इमरजेंसी लैंडिंग किए गए हेलीकॉप्टर में सवार तीन सेना के जवानों को और एक चालक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया था तब से सेना का वह हेलीकॉप्टर पानी के बीचो-बीच फंसा हुआ था 

रिर्पोट- मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks