Bihar News: बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 20 नवम्बर, 2024 तक राजगीर खेल एकाडमी, राजगीर के नवनिर्मित नीले एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में छः टीमे क्रमशः चीन, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, थाईलैण्ड और भारत प्रतिभागिता करेंगे।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी हॉकी टीमें गया में ही रहेंगी। इनकी आरामदायक आवासन व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन गया सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर रहा हैं। आवासन व्यवस्था होटल हयात पैलेस, बोधगया एवं द बुद्धा रिसॉर्ट, गया में निर्धारित की गयी हैं। जिला पदाधिकारी, गया डॉ॰ त्यागराजन एस॰एम॰ द्वारा कल देर शाम द बुद्धा रिसॉर्ट, बोधगया में व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी, गया के द्वारा रिसॉर्ट के प्रबंधन को अतिथियों से कुशल व्यवहार, उनके देश के डिस्क/ मिनू के अनुसार भोजन तैयार करने, उनकी सुबिधा के अनुसार डायनिंग व्यवस्था, कमरों की पूर्ण सफाई, बिजली की इंटरनल वायरिंग की जांच, स्वीमिग पूल के पानी की उचित ढंग से सफाई और इसका प्रमाण-पत्र रखने के लिए, पुरे परिसर में प्रतिदिन दो बार फॉगिंग कराने के लिए, पुरे परिसर में उच्च स्तरीय साफ-सफाई एवं शांतिपूर्ण वातावरण रखने के लिए निर्देश दिये गयें।
होटल हयात पैलेस, बोधयगा के आगे की सड़क को ठीक करने एवं द बुद्धा रिसॉर्ट, गया में इंटरनल वायरिंग की जाँच के लिए भी पदाधिकारी को निर्देश दिये गये हैं। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी, गया नरेश कुमार चौहान, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बोधगया अभिषेक आनन्द एवं सुनील कुमार, प्रबंध निदेषक, द बुद्धा रिसॉर्ट, गया उपस्थित थे।
गया से मनोज की रिपोर्ट