Bihar News: गोपालगंज नव पदस्थापित जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच और एसपी अवधेश दीक्षित ने संयुक्त रूप से अपने कई अधिकारियों के साथ दुर्गा पूजा की तैयारियों का निरीक्षण करने शहर के विभिन्न मार्गो में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पूजा स्थलों ,मूर्ति स्थापना स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। साथ ही फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से यह अपील की है कि पर्व को शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द पूर्ण महौल में मनाएँ। साथ ही उन्होंने कहा की जिला और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
दरअसल जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से गोपालगंज के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। इसमें प्रमुख रूप से सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र, पूजा पंडाल में प्रवेश एवं निकास द्वार एवं अन्य दिए गए पूर्व के निर्देशानुसार सुरक्षात्मक व्यवस्था का अवलोकन किया गया ।
इस दौरान में नगर के बंजारी स्थित न्यू राज दल मूर्ति स्थापना स्थल कमला राय कॉलेज स्थित पूजा पंडाल ,घोष मोडस्थित छात्र दल पूजा पंडाल, मौनिया चौक स्थित पूजा पंडाल सभी मुख्य पूजा पंडालों का निरीक्षण जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और विशेष कार्य पदाधिकारी ने निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद