JAMUI : जमुई जिला क्रिकेट संघ ने 3 नवंबर को शारदा सदन में एक अहम बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की। बैठक में मुख्य रूप से जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। चुनाव पदाधिकारी के रुप में रुपेश कुमार सिंह की नियुक्ति पर मुहर लगी। आपको बता दें इसी महीने संघ के पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। इसी को लेकर चुनाव पदाधिकारी ने अधिसूचना जारी कर दी।
बैठक में चुनाव को लेकर संघ के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने एकमत से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की सहमति प्रदान की। जिसके बाद संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कमेटी को भंग करते हुए आगामी 25 नवंबर को चुनाव कराने की औपचारिक घोषणा कर दी। संघ के मुख्य सदस्यों द्वारा जिले में हुए महिला क्रिकेट ट्रायल मैच की चर्चा भी खूब जोर शोर से की गई। इस बड़े आयोजन की मेजबानी को लेकर जमुई क्रिकेट संघ की बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने खूब तारीफ भी की है।
बैठक में जिले में क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की चर्चा भी की गई। जिला लीग कराने के लिए सचिव इमरान अख्तर खान को अधिकृत किया गया। बहरहाल अब जमुई जिला क्रिकेट संघ का चुनाव आगामी 25 नवम्बर को होना तय है।
संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी रूपेश सिंह भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी विस्तृत जानकारी देंगे। मौके पर डीसीए जमुई के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव इमरान खान, ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ राजेश, कोषाध्यक्ष प्रकाश भालोटिया, डाक्टर एस एन झा, राजेश कुमार सहित संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट