बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS - सड़क हादसे इकलौते बेटे को खोने का गम सहन नहीं कर सके पिता, हार्ट अटैक से हुई मौत, गांव से उठी तीन अर्थियां

BIHAR NEWS - सड़क हादसे में इकलौते बेटे की लाश देखते ही पिता की सदमे के कारण मौत हो गई। घर में एक साथ पिता पुत्र की मौत की खबर ने पूरे गांव के माहौल को गम में डूबा दिया।

BIHAR NEWS - सड़क हादसे इकलौते बेटे को खोने का गम सहन नहीं कर सके पिता, हार्ट अटैक से हुई मौत, गांव से उठी तीन अर्थियां

MOTIHARI - मोतिहारी जिले के घोड़ासहन में हृदयविदारक घटना हुई है। यहां सड़क हादसे में अपने इकलौते बेटे की मौत की खबर ने पिता को इतना तोड़ दिया कि वह यह गम सहन नहीं कर पाए और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। एक ही घर में पहले बेटे और उसके पिता की मौत की खबर ने मोहल्ले के लोगों की आंखों में भी आंसू ला दिया। सोमवार को पिता पुत्र समेत तीन अर्थियां एक साथ उठीं, जिससे माहौल गमगीन हो गया। 

 जानकारी के मुताबिक रविवार रात मधुबनी जिले के सकरी में घोड़ासहन के गुलरिया टोला निवासी कैमरामैन अमरजीत कुमार (जो एक स्टूडियो में काम करता था) और महुआही निवासी पिकअप चालक पंचू राय सिलीगुड़ी एक शादी समारोह में वीडियोग्राफी और बारात के काम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनकी पिकअप वाहन की टक्कर एक अन्य वाहन से हो गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

शव पहुंचते ही पिता को लगा सदमा
 मृतक पंचू राय का शव जब उनके पैतृक गांव महुआही पहुंचा। इस दौरान उनके पिता महेंद्र राय इकलौते बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। शव घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद महेंद्र राय को दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दम तोड़ दिया।

 एक साथ उठी तीन अर्थियां
 सोमवार को महुआही गांव में पिता-पुत्र और कैमरामैन अमरजीत कुमार की अर्थियां एक साथ उठाई गईं। इस दृश्य ने सभी की आंखें नम कर दीं। गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। 



Editor's Picks