PATNA: सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में अगलगी की घटना से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। बताया जा रहा है कि पीएमसीएच परिसर स्थित अधीक्षक कार्यालय में लगे AC में शॉर्ट सर्किट से मंगलवार को अचानक अगलगी की घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को pmch अधीक्षक कार्यालय में pmch अधीक्षक आई एस ठाकुर सहित कई डॉक्टर वहां मीटिंग में मौजूद थे। जिस दरम्यान ये हादसा हुआ है। घटना में सभी मीटिंग में मौजूद लोगों ने भाग कर जान बचाई है।
घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मी ने आग पर काबू पाया है।अग्निशमन विभाग के कमांडेंट मनोज नट ने बताया कि घटना दोपहर साढ़े 12 की घटना है। जहाँ अधीक्षक कार्यालय में अधीक्षक के साथ साथ कई डॉक्टर मौजूद थे।
वहीं बताया कि अधीक्षक कार्यालय में किसी बात को लेकर मीटिंग हो रही थी तभी वहां लगे ऐसी में अचानक आग लग गई। आग लगने से लोग इधर उधर भागने लगे हालांकि समय रहते पीएमसीएच के कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं दमकल की गाड़ियां भी समय रहते पहुँच गई थी।
अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर दो दमकल कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने दस मिनट में आग बुझा दी। उन्होंने बताया कि घटना में ऐसी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। अधिकारी के मुताबिक, शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने का संदेह है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट