Munger Marathon:मुंगेर में आयोजित हुई पहली पूर्ण मैराथन ने शहर को देश के फिटनेस मानचित्र पर स्थापित कर दिया। हजारों धावकों ने विभिन्न राज्यों से भाग लेकर इस ऐतिहासिक आयोजन को यादगार बनाया।मुंगेर मैराथन 2024 में जहां महिला वर्ग में दिल्ली की रोजी ने रेस जीता तो पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश के अभिषेक सोनी ने रेस जीत एक - एक लाख का पुरस्कर और ट्रॉफी विजेता बने।
बॉलीवुड अभिनेत्री और फिटनेस विशेषज्ञ मंदिरा बेदी ने इस आयोजन को विशेष बनाया। उन्होंने धावकों को प्रेरित किया और 'फिट मुंगेर, हिट मुंगेर' का नारा गूंजा। मंदिरा ने मुंगेर को योग नगरी बताया और युवाओं को नियमित व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया।
आयुक्त, डीएम और एसपी की उपस्थिति में राष्ट्रीय गान के बाद मैराथन का शुभारंभ हुआ। हजारों धावक 42.195 किलोमीटर की दौड़ में भाग लेने हेतु दौड़े। इस दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। इस दौड़ में प्रथम आने वाले को 1लाख , द्वितीय आने वाले को 50 हजार और उसके बाद 10 - 10 हजार के कई पुरस्कारों का वितरण हुआ । मौके पर हेरुदियार मंच पे कई विभागों के द्वारा कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ ।
हेरुदियार में आयोजित इस मैराथन में विभिन्न विभागों ने भी कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस आयोजन ने मुंगेर में उत्सव का माहौल बना दिया।इस आयोजन ने मुंगेर के विकास में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। बिहार सरकार की 'मेडल लाओ, नौकरी पाओ' योजना को भी इस मैराथन से बढ़ावा मिला है।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान