Bihar News - आज बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डॉ अशोक चौधरी के सरकारी आवास 2 पोलो रोड में उनके पिता बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे स्व महावीर चौधरी की 96 वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। जिसमें भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्व. महावीर चौधर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।
इस दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि सन 1952 में पहली बार वे विधायक बने तथा 9 बार अपने क्षेत्र की जनता के स्नेह से सदन में उनकी आवाज़ बने रहे। अशोक चौधरी ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वे शुरू से ही उन्होंने शिक्षा को प्राथमिकता दी और स्वयं विधि स्नातक होने के साथ साथ उन्होंने दो विषयों-पोलिटिकल साईंस एवं साहित्य से स्नातकोत्तर भी किया। करीब बीस वर्ष पटना उच्च न्यायलय में बतौर प्रखर अधिवक्ता रहे। पिताजी ने सन 1980 में न्यायाधीश बनने से विनयपूर्वक मना कर दिया।
बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री ने कहा कि पिताजी लम्बे समय तक इस प्रदेश के दबे-कुचले और वंचित वर्गों के बेहतरी और उत्थान के लिए लड़ाई लड़ते रहे। वे इस प्रदेश में स्व॰ श्री कृष्ण सिंह के साथ इस प्रदेश के विकास के लिए काम करते रहे तथा जनता के बीच उनकी आवाज़ बने रहने का फैसला लिया।
इस मौके पर महावीर चौधरी फाउंडेशन की ओर से भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वाति मिश्रा के मनमोहक प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, शिवहर सांसद लवली आनंद, विधायक चेतन आनंद, विधायक प्रतिमा दास, डॉ अजीत प्रधान, जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह, रंजीत कुमार झा सहित बिहार के कई गणमान्य नेतागण व स्नेहीजन की उपस्थिति रही।