बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News:फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी कई गाड़ियां, आसपास के लोगों को किया गया अलर्ट

प्लेट फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया हैं, अग्निश्मन की कई गाड़ियाँ आग बुझाने में जुटी हुई हैं, कई घंटो की मशक़्क़त के बाद भी अबतक आग पर काबू नहीं पाया जा सका हैं.

bihar News
फैक्ट्री में लगी भीषण आग- फोटो : Reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित दिघरा में एक प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग फैली और कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री धूं-धूं कर जलने लगी। घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन की कई गाड़ियां कई घंटों तक आग बुझाने में जुटी रहीं, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था।

आग लगने की खबर मिलते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए। रेजिडेंशियल इलाका होने के कारण लोगों में काफी डर का माहौल है। अग्निशमन विभाग के प्रभारी डीएसपी प्रेमचंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट ही आग लगने का कारण प्रतीत होता है। उन्होंने यह भी कहा कि फैक्ट्री संचालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। फैक्ट्री में अग्निशमन से जुड़े कोई भी सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे और न ही अग्निशमन विभाग से कोई अनुमति ली गई थी।

बताया जा रहा हैं कि देर रात करीब 12 बजरंग शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हैं, दिघरा NH से सटे सिद्दी विनायक प्लेट फैक्ट्री में आग लगी हैं, जिसके बाद सूचना मिलने पर अग्निशमन की कई गाड़ियाँ आग बुझाने में जुटी हुई हैं. वही अग्निश्मन के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. आग पर काबू पाने के लिए अग्निश्मन की गाड़ियों के अलावा जेसीबी भी मंगाए गये हैं.  भीषण अगलगी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया हैं. रेजीडेंसीयल इलाका होने से लोग काफी डरे हुए हैं।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा


Editor's Picks