बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS - सरकार की महत्वाकांक्षी बुनियाद केंद्र निकली ‘कमजोर’, एसडीओ के जांच में मिली भारी गड़बड़ी

BIHAR NEWS - दिव्यांग, वृद्धों, असहाय लोगों को बेहतर स्वस्थ्य सुबिधा देने के लिए सरकार ने बुनियाद की शुरूआत की। लेकिन इसमें भारी घोटाला कर इसे कमजोर किया जा रहा है। मोतिहारी के अरेराज में बन रहे केंद्र में भारी गड़बड़ी मिली है।

BIHAR NEWS - सरकार की महत्वाकांक्षी बुनियाद केंद्र निकली ‘कमजोर’, एसडीओ के जांच में मिली भारी गड़बड़ी
बुनियाद केंद्र में मिली भारी गड़बड़ी- फोटो : हिमांशु मिश्रा

MOTIHARI - मोतिहारी में सरकार कR महत्वाकांक्षी योजना बुनियाद केंद्र का भारी वित्तिय अनियमितता देखकर जांच अधिकारी भी चकित रह गए। सरकार बुनियाद केंद्र खोलकर दिव्यांग, वृद्धों, असहाय लोगों को बेहतर स्वस्थ्य सुबिधा देने का दावा करती है।ले किन धरातल पर बुनियाद केंद्र का हाल बेहाल है। 

बुनियाद केंद्र के अधिकारी कागज में ही आमलोगों के जागरूकता के लिए लगने वाले फ्लेक्सी बनवाकर बिना पास हुए बिल का भुगतान कर मालामाल हो रहे है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब अरेराज ने केंद्र का मुआयना किया। निरीक्षण में भारी अनियमितता पायी गयी 

जांच में कागज में ही हज़ारों का फ्लेक्सी लगाकर राशि का उठाव करने की जानकारी मिली, वहीं कैशबुक को भी अपडेट नही पाया गया। कई भाउचार बिना पास ही भुगतान किया पाया गया। वही दिव्यांगों को देने वाली कई यंत्र स्टॉक पंजी से अधिक मिले। इसके साथ ही बुनियाद केंद्र पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा के प्रचार के लिए लगा हुआ एलसीडी शोभा की वस्तु बनी हुई थी।

एसडीओ ने बताया कि बुनियाद केंद्र पर सरकार द्वारा बृद्धजनो,निश्शक्त,असहाय,दिव्यांग लोगो के लिए कई महत्वाकांक्षी योजना चला रही है। बुनियाद केंद्र के जागरूकता नही करने के कारण लाभार्थियों को लाभ नही मिल रहा है .वही निरीक्षण में भारी वितीय अनियमितता पायी गयी है .जांच रिपोर्ट करवाई के लिए जिला में भेजा जा रहा है>

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks