Patna - बिहार के दरभंगा जिला के तरौनी गांव से हर साल विवाह पंचमी के अवसर पर राम विवाह झांकी निकाली जाती है। उसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम राम विवाह झांकी निकाली गई। झांकी जैसे ही बाजितपुर पहुंची किसी बात को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच बहस हुआ। देखते ही देखते दोनों समुदाय के बीच तनाव बढ़ गया और फिर धर्मस्थल के पास से एक पक्ष ने पत्थरबाजी शुरू कर दिया। पत्थरबाजी के बाद एक पक्ष दूसरे पक्ष के आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे और रोड़ेबाजी हुआ। जिसमें कई लोगो को चोटें भी आई है।
जो भी दोषी होंगे उन पर होगी कार्रवाई
इस मामले को लेकर बिहार के राजनीति में उबाल हैं। बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस आसामाजिक तत्व ने इस घटना अंजाम दिया है निश्चित रूप से उस पर कार्रवाई होगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग को सुरक्षा और न्याय मिलता है।ये जो घटना हुई है निंदनीय है किसी को माहौल बिगड़ने का इजाजत नहीं दिया जाएगा।
वही बीपीएससी मामले को लेकर नितिन नवीन ने कहा बीएससी के अभ्यर्थियों की जो समस्या थी उसको आयोग ने काफी हद तक दूर किया है । इसके बावजूद भी उनके मन में कोई और बात है तो बैठ कर बात किया जा सकता है । युवाओं को समझना चाहिए कि आज की जो सरकार है उन्होंने रोजगार के अवसर दिए हैं । नहीं तो क्या होता था बीपीएससी के परीक्षा का रिजल्ट, सीधे मुख्यमंत्री आवास में तय होता था । वह दिन लोगों ने भुला नहीं है।
पटना से वंदना की रिपोर्ट