बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Nalanda News: नालंदा जिला परिषद में किराया वसूली पर शिकंजा कसा, दुकानदारों को 15 दिन का अल्टीमेटम, नहीं जमा करने पर...

जिला परिषद ने बकाया किराए की वसूली के लिए कड़े कदम उठाए हैं।दुकानदारों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।बकाया किराए की राशि लगभग 5 करोड़ रुपये है।इस राशि का उपयोग जिले के विकास कार्यों में किया जाएगा।

bihar News
किराया वसूली पर कसा शिकंजा - फोटो : Reporter

Nalanda News: नालंदा जिला परिषद ने सरकारी दुकानों से बकाया किराए की वसूली के लिए कड़े कदम उठाए हैं। जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने सभी दुकानदारों को 15 दिन के अंदर बकाया किराया जमा करने का अल्टीमेटम जारी किया है। यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर किराया जमा नहीं किया जाता है तो संबंधित दुकानों को सील कर दिया जाएगा।

जिला परिषद के आंकड़ों के अनुसार, जिले में कुल 545 सरकारी दुकानें हैं और इनसे लगभग 5 करोड़ 27 लाख 38 हजार रुपये का किराया बकाया है। पिछले कुछ वर्षों से इस बकाया राशि में लगातार वृद्धि हुई है।

जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि इस बकाया किराए की वसूली से प्राप्त राशि का उपयोग जिले के विकास कार्यों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में भी इसी तरह की कार्रवाई कर 40 लाख रुपये की वसूली की गई थी, लेकिन बाद के वर्षों में यह वसूली रुक गई थी।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय

Editor's Picks