बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: मुंगेर में त्योहारों को लेकर अलर्ट पर पुलिस, बढ़ाई गई चौकसी, यातायात मार्ग में किए गए परिवर्तन

Bihar News: मुंगेर में धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसको देखते हुए मुंगेर पुलिस ने जिले के प्रमुख बाजारों में यातायात व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतज़ाम किए हैं।

बढ़ाई गई चौकसी
बढ़ाई गई चौकसी- फोटो : Reporter

Bihar News: मुंगेर में धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जिले के प्रमुख बाजारों, विशेषकर मुंगेर मुख्यालय में, वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। शहर में 5 क्यूआरटी टीमें तैनात की गई हैं और सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में गहन गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। रात्रि में पैदल पुलिसकर्मियों द्वारा गश्त की जाएगी।

एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक: इस क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।ऑटो और ई-रिक्शा: धनतेरस से छठ पूजा तक इस क्षेत्र में ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। यातायात मार्गों में बदलाव किया गया है ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो।

बाजारों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks