PATNA - बिहार के शिक्षकों की तरह अब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त पुस्तकालयाध्यक्षों को भी ई-शिक्षाकोष पोर्टल में जोड़ा जा रहा है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के डीईओ को आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार ई-पुस्तकालयाध्यक्षों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल में उपस्थिति के आधार पर ही वेतन का भुगतान किया जाएगा। यह आदेश दिसंबर के वेतन से लागू होगा।
अब तक नहीं था आंकड़ा
शिक्षा विभाग ने यह माना है कि अब तक पुस्कालयाध्यक्षों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल से नहीं जोड़ा गया था। जिसके कारण उनका वास्तविक आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। ऐसे में विभाग को परेशानी हो रही थी।
इस स्थिति में सुधार के लिए अब शिक्षा विभाग ने 27 नवंबर तक जिलों में पदस्थापित एवं कार्यरत सभी पुस्तकालयाध्यक्षों के आंकड़ों को ई-शिक्षाकोष पार्टल पर लॉगइन करने के लिए कहा गया है। इसके बिना दिसंबर का वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा।