SASARAM - पैसे वालों के लिए अपनी सुरक्षा में बॉडीगार्ड या बाउंसर रखने का चलन बड़े शहरों से निकलकर छोटे शहरों में पहुंच गया है। अक्सर लोग अपनी दबंगई दिखाने के लिए बाउंसर साथ रखकर चलते हैं। अब ऐसे लोगों की लगाम कसने का काम शुरू हो गया है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने साफ कर दिया है बिना पुलिस को सूचना दिए बाउंसर रखनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी थानों को निर्देश जारी किए गए हैं।
जारी निर्देश के अनुसार बाउंसर रखनेवालों के थाने में सूचित करना होगा। जिसके बाद पुलिस उन बाउंसरों का वेरिफिकेशन करेगी। वेरिफिकेशन के आधार पर बाउंसरों को रखने की अनुमति दी जाएगी। वहीं बिना अनुमति के बाउंसर रखेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने बताया कि बाउंसर के रूप में तैनात जवान को किस सुरक्षा एजेंसी ने तैनात किया है। बाउंसर के पास किस हथियार का लाइसेंस हैं, वह लाइसेंस किस राज्य के लिए निर्गत है। यह सारी जानकारी लेगी, ताकि अगर उस बाउंसर के द्वारा कभी किसी तरह की घटना की जाए तो बाउंसर को रखने वाले के साथ- साथ बाउंसर के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।
वहीं एसपी की इस सख्ती के बाद जिले में बाउंसर के साथ घूमनेवाले लोगों में हड़कंप मच गया है। खासकर उन नेताओं में जो अक्सर इलाके में अपना रौब दिखाने के लिए बाउंसर लेकर घूमते हुए नजर आते हैं।