N4N DESK - एक दो नहीं, बल्कि 138 बच्चों के पिता का नाम मुन्ना कुमार। यह हैरान करनेवाला मामला मुजफ्फरपुर का है। जहां एक साथ सैकड़ों बच्चों के पिता मुन्ना कुमार बन गए। यह मुन्ना कुमार कौन है,यह न तो यह बच्चे जानते हैं, न उनके परिवार के लोग। न ही प्रशासन इसका जवाब दे पा रही है।
यह पूरा मामला तिरहुत स्नातक उपचुनाव से जुड़ा है। औराई प्रखंड के बूथ संख्या 54 से पर कुल 724 वोटर्स हैं। जिसकी मतदाता सूची के सामने आने के बाद वोटर्स से लेकर प्रत्याशी और अधिकारी भी हैरान रह गए। इसमें 138 नाम ऐसे थे, जिनके पिता के नाम के आगे मुन्ना कुमार लिखा हुआ था।
लिस्ट सामने आने के बाद मतदाताओं को इस बात की चिंता सता रही थी कि कहीं ऐसा ना हो कि उन्हें वोट डालने की इजाजत ही ना दी जाए।
कैसे हुई गड़बड़ी? नही रोकेंगे वोट देने से
जानकारी के मुताबिक कंप्यूटर में किसी खामी की वजह से ऐसा हुआ है। जिन मतदाताओं के पिता के नाम का पहला अक्षर एम है, उनका नाम यूनिकोड फॉन्ट की वजह से मुन्ना कुमार दर्ज हो गया।
तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवणन एम ने बताया कि यह एक तकनीकी त्रुटि है। जल्द इसे सुधार दिया जाएगा। तिरहुत के डिविजनल कमिश्नर ने उम्मीदवारों और वोटरों को आश्वासन दिया कि किसी भी वैध मतदाता को वोट देने से रोका नहीं जाएगा।