LATEST NEWS

Bihar News: शॉर्ट सर्किट से दो दर्जन घरों में लगी आग, मुजफ्फरपुर में लाखों की संपत्ति जलकर राख

मुजफ्फरपुर में शार्ट सर्किट से हुई आगलगी की घटना में तकरीबन दर्जनों घर जलकर राख हो गए जिसमें लाखों रुपए मूल्य के संपत्ति के जलकर राख हो गए.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखंड के विद्या झाप पंचायत के वार्ड संख्या 2 में शुक्रवार की रात एक भयंकर आगलगी की घटना हुई। यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण तब लगी, जब विपिन राम के घर में अचानक आग लग गई। आग ने देखते हीं देखते आसपास के दर्जनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई।

मुरौल प्रखंड के विद्या झाप पंचायत के वार्ड नंबर 2 के निवासी विपिन राम के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

आग लगने की शुरुआत विपिन राम के घर से हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग रात 10 बजे आग लगी थी। जब तक लोग समझ पाते, आग ने तेजी से फैलना शुरू कर दिया और कई अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिशें सफल नहीं हो सकीं। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया।

इस घटना में लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है। मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से हुई इस आगलगी ने कई परिवारों को प्रभावित किया है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks