SAMASTIPUR - समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर दो बंदरों के कारण लगभग एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। बताया गया कि दोनों बंदर आपस में झगड़ रहे थे। इसी दौरान बिजली का तार टूट गया। जिसके समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रूट पर ट्रेनों को स्टेशन पर रोकना पड़ा। बाद में गड़बड़ी को दूर करने बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया गया।
पूरी घटना शनिवार की है। बताया गया कि प्लेटफार्म नंबर चार के पास बंदर ने एक यात्री से केला छीन लिया। दूसरे बंदर को भी वो केला चाहिए था। दोनों केले के लिए आपस में लड़ने लगे। लड़ते-लड़ते वह रेलवे पुल पर चढ़ गए, जहां पर एक बंदर ने एक टोकरी उठाकर दूसरे पर फेंका। टोकरी पुल के नीचे ओवरहेड तार पर जा गिरी जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया। वहीं टूटे तार का एक टुकड़ा प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी एक ट्रेन की बोगी पर गिर गई। इस दौरान दोनों बंदर भी अपना झगड़ा खत्म कर वहां से चले गए थे।
45 मिनट तक ठप रही यातायात
बंदरों के झगड़े में टूटे तार के कारण स्टेशन पर सभी ट्रेनें लगभग 45 मिनट तक खड़ी रही। इनमें बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर खड़ी थी। शॉर्ट सर्किट होने के कारण ट्रेन करीब 15 मिनट लेट से खुली। इसके अलावा इस रूट पर आने वाली कई ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गई, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।