बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: कटिहार सदर अस्पताल से अंधेरा का साम्राज्य कब होगा खत्म? मोबाइल टोर्च की जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सहारे कब तक होगा मरीजों का इलाज

Bihar News: कटिहार सदर अस्पताल से अंधेरा का साम्राज्य कब होगा खत्म? मोबाइल टोर्च की जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सहारे कब तक होगा मरीजों का इलाज

Bihar News: कटिहार में इसी साल  सदर अस्पताल में 200 बेड के साथ बिल्डिंग बनने के बाद अस्पताल की व्यवस्था का बहुत हद तक कायाकल्प हुआ है मगर इस बीच कटिहार सदर अस्पताल के अब सबसे बड़ी समस्या जनरेटर व्यवस्था को लेकर है. सदर अस्पताल मे जेनरटर सुबिधा नहीं रहने से बिजली गुम होते ही पूरा अस्पताल अंधेरे में तब्दील हो जाता है, मजबूरी में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को " मोबाइल टोर्च की जुगाड़ टेक्नोलॉजी" के सहारे मरीजों का  इलाज करते हैं. 

ऐसे हालत का सामना लोगो को रोज़ करना पड़ता है .अब सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज के परिजन  इस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पूछ रहे हैं कि जब सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार को लेकर इतना बदलाव करवा सकते हैं तो क्या जनरेटर की व्यवस्था नहीं हो सकता है.

 स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी भले ही इस पर कुछ कहने से बचते दिख रहे हैं पर पूर्व डिप्टी सीएम सह कटिहार के सदर विधायक इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दीपावली से पहले सदर अस्पताल के अंधेरी नगरी वाला हालत मे सुधार करवाने का आश्वासन दे रहे हैं।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks