बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Police : बिहार कैडर के 13 आईपीएस भेजे जा रहे मिड करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम में, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में 2 दिसम्बर से होगी ट्रेनिंग

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वर्ष 2012 से 2016 बैच के पुलिस अधीक्षक स्तर के कुल 13 पदाधिकारियों को राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद (NPA Hyderabad) में मिड करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भेजा जायेगा.

IPS officers of Bihar
IPS officers of Bihar - फोटो : news4nation

Bihar Police : भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वर्ष 2012 से 2016 बैच के पुलिस अधीक्षक स्तर के कुल 13 पदाधिकारियों को राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद (NPA Hyderabad) में मिड करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भेजा जायेगा.  2 दिसम्बर 2024 से 27 दिसम्बर 2024 तक आयोजित Mid Career Training Programe (MCTP), Phase-III प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए बिहार इन पदाधिकारियों को भेजा जाएगा. 


 रवि रंजन कुमार, भा०पु० से० (BH:2012) पुलिस अधीक्षक (डी०), अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार, पटना, इनामुलहक मेंगनू, भा०पु०से० (BH:2012) समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, बिहार, पटन, रमा शंकर राय, भा०पु०से० (BH:2012) समादेष्टा, बि०वि०स०पु०-06, मुजफ्फरपुर, विशाल शर्मा, भा०पु० से० BH:2013) सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण), बिहार, पटना, उपेन्द्र नाथ वर्मा, भा०पु० से० (BH:2013) समादेष्टा, बि०वि०स०पु०-10, पटना, गौरव मंगला, भा०पु० से० (BH:2013) सहायक पुलिस महानिरीक्षक, रेल, बिहार, पटना, डी० अमरकेश, भा०पु० से० (BH:2013) पुलिस अधीक्षक, साइबर प्रशिक्षण पोर्टल एवं समन्वय, आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना, श्रीमती बीणा कुमारी, भा०पु० से० (BH:2013) सहायक निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर, पंकज कुमार, भा०पु० से० (BH:2013) पुलिस अधीक्षक, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, बिहार, पटना, योगेन्द्र कुमार, भा०पु० से० (BH:2014) समादेष्टा, बि०वि०स०पु०-05, पटना, विनय तिवारी, भा०पु०से० (BH:2015) पुलिस अधीक्षक, रेल, मुजफ्फरपुर, हृदय कांत, भा०पु० से० (BH:2015) समादेष्टा, बि०वि०स०पु०-01, पटना और अनंत कुमार राय, भा०पु० से० (BH:2016) समादेष्टा, बि०वि०स०पु०-16, पटना शामिल हैं. 

Editor's Picks