बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar IPS News: बिहार के ये 13 IPS ऑफिसर 25 दिनों के लिए जा रहे राज्य से बाहर,क्या करेंगे वहां जाकर..जान लीजिए

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आईपीएस अधिकारियों को उनके मध्य करियर में अपराध और सुरक्षा से जुड़े नए और जटिल मुद्दों से निपटने के लिए तैयार करने में मदद करेगा।

Bihar IPS News: बिहार के ये 13 IPS ऑफिसर 25 दिनों के लिए जा रहे राज्य से बाहर,क्या करेंगे वहां जाकर..जान लीजिए
बिहार के IPS अधिकारी लेंगे ट्रेनिंग- फोटो : social media

Bihar IPS News: हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में 2 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 तक मिड-कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इस 26 दिवसीय कार्यक्रम में 13 आईपीएस अधिकारी हिस्सा लेंगे।

 नए कानूनों की जानकारी:

बदलते समय के अनुसार विकसित किए गए नए कानूनों और उनके कार्यान्वयन पर प्रशिक्षण।

अपराध के बदलते पैटर्न:

साइबर अपराध, आर्थिक अपराध और अन्य नई आपराधिक प्रवृत्तियों पर चर्चा।

पुलिस की भूमिका:

कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका को और प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षण।

पब्लिक और पुलिस संवाद:

पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर संवाद और विश्वास बहाली के उपाय।

व्यावसायिक कौशल में सुधार:

पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व कौशल और प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करना।

मिड-कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने वाले आईपीएस अधिकारियों की सूची और उनके वर्तमान पद:

रवि रंजन कुमार (BH:2012):

पुलिस अधीक्षक (डी), अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार, पटना।

इनामुलहक मेंगनू (BH:2012):

समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, बिहार, पटना।

रमा शंकर राय (BH:2012):

समादेष्टा, बि.वि.स.पु.-06, मुजफ्फरपुर।

विशाल शर्मा (BH:2013):

सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण), बिहार, पटना।

उपेन्द्र नाथ वर्मा (BH:2013):

समादेष्टा, बि.वि.स.पु.-10, पटना।

गौरव मंगला (BH:2013):

सहायक पुलिस महानिरीक्षक, रेल, बिहार, पटना।

डी. अमरकेश (BH:2013):

पुलिस अधीक्षक, साइबर प्रशिक्षण पोर्टल एवं समन्वय, आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना।

श्रीमती बीणा कुमारी (BH:2013):

सहायक निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर।

पंकज कुमार (BH:2013):

पुलिस अधीक्षक, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, बिहार, पटना।

योगेन्द्र कुमार (BH:2014):

समादेष्टा, बि.वि.स.पु.-05, पटना।

विनय तिवारी (BH:2015):

पुलिस अधीक्षक, रेल, मुजफ्फरपुर।

हृदय कांत (BH:2015):

समादेष्टा, बि.वि.स.पु.-01, पटना।

अनंत कुमार राय (BH:2016):

समादेष्टा, बि.वि.स.पु.-16, पटना।

प्रशिक्षण का महत्व:

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आईपीएस अधिकारियों को उनके मध्य करियर में अपराध और सुरक्षा से जुड़े नए और जटिल मुद्दों से निपटने के लिए तैयार करने में मदद करेगा। अधिकारियों को न केवल तकनीकी और कानूनी जानकारी मिलेगी, बल्कि वे बदलते सामाजिक और तकनीकी परिवेश के साथ अपने काम को कैसे अनुकूलित कर सकते हैं, यह भी सीखेंगे।

Editor's Picks