Bihar News: पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत, परिजनों ने काटा जमकर बवाल, पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

Bihar News: पुलिस अभिरक्षा में रहते हुए वैद्यनाथ साहनी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ पहुँचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया....

Death of accused in police custody
पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत- फोटो : reporter

Bihar News: हाजीपुर में पुलिस हिरासत में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ ट्रैक्टर चोरी के आरोप में गिरफ्तार 55 वर्षीय वैद्यनाथ साहनी की मौत हो गई। मृतक कटहरा थाना क्षेत्र के किशुनपुर तिलौर गांव के निवासी थे। इस घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन हाजीपुर सदर अस्पताल पहुँच गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया।

मिली जानकारी के अनुसार, कटहरा और गंगा ब्रिज थाना पुलिस ने बुधवार दोपहर को वैद्यनाथ साहनी को ट्रैक्टर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। बताया गया कि उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया था।

पुलिस अभिरक्षा में रहते हुए वैद्यनाथ साहनी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ पहुँचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने इस संबंध में बताया कि ट्रैक्टर चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था और उसकी निशानदेही पर ट्रैक्टर भी बरामद किया गया था। उन्होंने पुष्टि की कि तबीयत खराब होने के बाद उसे पहले एक निजी अस्पताल और फिर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराया जाएगा।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार