Bihar News: कोटा जो आईआईटी-जेईई की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों का सपनों का शहर माना जाता है। वहां आए दिन छात्र सपनों के पीछे भागते भागते अपनी जिंदगी हार जाते हैं। एक बार फिर एक छात्र की आत्महत्या की घटना सुर्खियों में है। जानकारी अनुसार मृतक छात्र बिहार का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एक बार फिर एक छात्र का शव उसके छात्रावास के कमरे में पंखे से लटकता मिला। मृतक छात्र आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था। इस साल जनवरी से लेकर अब तक कोटा में यह आत्महत्या का 17वां मामला है।
क्या है मामला?
मिली जानकारी अनुसार विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में रह रहे 16 वर्षीय नाबालिग छात्र जो कि अप्रैल से कोटा में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार को वह अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला, जबकि कमरे में एंटी-हैंगिंग डिवाइस लगी हुई थी। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
वैशाली का रहने वाला है छात्र
छात्र की पहचना बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला 16 वर्षीय छात्र के रुप में हुई है। वो 11वीं क्लास का छात्र बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार वो इसी साल अप्रैल से कोटा में एक कोचिंग संस्थान में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार को छात्र अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पिछले साल भी हुए थे कई मामले
पिछले साल 2023 में भी कोटा में 26 छात्रों ने आत्महत्या की थी। नवंबर में भी एक छात्र ने छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जानकारी अनुसार कोटा में तैयारी कर रहे मध्य प्रदेश के अन्नूपुर निवासी 18 वर्षीय विवेक कुमार ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में भी पुलिस का कहना था कि इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।