Bihar Teacher News: बीते मंगलवार को जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के बसतपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में रंगदारी नहीं देने पर स्थानीय दबंगों द्वारा सात शिक्षकों की पिटाई कर दी गई थी। जिसके बाद स्कूल के प्रभारी समेत सभी शिक्षकों ने जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा समेत शिक्षा विभाग को आवेदन देकर कही अन्य स्कूल में ट्रांसफर कर देने की गुहार लगाई थी। मीडिया में खबर चलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मामले को लेकर कल यानी गुरुवार को जमुई एसपी चंद्र प्रकाश, एसडीएम अभय तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार समेत कई अधिकारी बसतपुर स्कूल पहुंचे और वहां का जायजा लिया।
पुलिस कप्तान ने सुरक्षा को लेकर वहां पुलिस बल तैनात करने की बात कही और दोषी अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। मामले को तूल पकड़ता देख शिक्षा विभाग के अपर सचिव एस सिद्धार्थ भी अब जमुई दौरे पर निकल चुके है। आज विभाग के अपर सचिव एस सिद्धार्थ 11 बजे तक जमुई पहुंचेंगे। जिसके बाद सीधे बसतपुर जाएंगे और वहां के हालात की समीक्षा करेंगे।
साथ ही सिमुलतला आवासीय विद्यालय भवन का भी निरीक्षण करने की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसे में अब देखना लाजिमी होगा कि शिक्षा के मंदिर में शिक्षकों का अपमान होने के बाद शिक्षा विभाग शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाती है। हालाकि इस मामले को लेकर अभी तक शिक्षकों में भय व्याप्त है।
रिपोर्ट- सुमित कुमार