बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar teacher news - मधुशाला से सीधे पाठशाला पहुंचे शिक्षक, हालत ऐसा कि खड़े भी हो पा रहे थे, ग्रामीणों ने दबोच के मयखाने की जगह जेलखाना पहुंचा दिया

Bihar teacher news - नालंदा जिले के मध्य विद्यालय में एचएम और शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंच गए। शक होने पर ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस को सौंप दिया। दोनों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है

Bihar teacher news - मधुशाला से सीधे पाठशाला पहुंचे शिक्षक, हालत ऐसा कि खड़े भी हो पा रहे थे, ग्रामीणों ने दबोच के मयखाने की जगह जेलखाना पहुंचा दिया
मधुशाले से पाठशाला पहुंचे गुरुजी।- फोटो : प्रणय राज

NALANDA – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के एक मिडिल स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षक को ग्रामीणों ने पुलिस के  हवाले  कर दिया। दोनों पर आरोप था कि वह शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे। मामले में पुलिस ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय गुलनी के हेड मास्टर और शिक्षक विद्यालय में नशे की हालत में बच्चों को पढ़ाने पहुंचे थे। स्कूल में दोनों की अजब - गजब हरकत देख बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। ग्रामीण स्कूल पहुंचकर दोनों शिक्षक की हालत देख 112 आपात वाहन के पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों को ग्रामीणों की मदद से स्कूल से गाड़ी तक लेकर आए और थाना ले गए। एक शिक्षक की हालत ऐसी थी कि ग्रामीण किसी तरह टांग कर उन्हें स्कूल से ले गए। 

पूरी घटना का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद और शिक्षक सुबोध कुमार को शराब के नशे में धुत स्कूल में अजीब हरकतें करते दिख रहे है । 

नशे में होने की हुई पुष्टि

दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि दोनों शिक्षक शराब के नशे की हालत में शिक्षण कार्य कर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दोनों को थाना लाई जहां जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है । मध्य निषेध अधिनियम के तहत दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है।

प्रणय  राज की रिपोर्ट



Editor's Picks