N4N DESK - बिहार शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अटेंडेंस में फर्जीवाड़े के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जहां प्रधानाध्यापक से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता सामने आ रही है। ताजा मामला शिवहर जिले के प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा है। जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक बिना स्कूल आए ही हर दिन अपनी हाजिरी बना रहे थे। जब अधिकारियों ने स्कूल की जांच की और वहां काम करनेवाले शिक्षकों और कर्मियों से पूछताछ की तो प्रभारी प्रधानाध्यापक की करतूत सामने आ गई। जिसके बाद जिला शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।
फर्जी अटेंडेंस बनाने का यह मामला जिले के पुरनहिया प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पकड़ी, पंचायत अभिराजपुर बैरिया से जुड़ी है। जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी अवधेश कुमार के पास है। शिक्षा विभाग को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि वह कभी स्कूल नहीं आते हैं। जिसकी जांच के लिए आज विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान स्कूल में पोस्टेड चार टीचरों में दो शिक्षिकाएं उपस्थित थी। जबकि एक शिक्षिका छुट्टी पर थी। जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक गायब मिले। जबकि उनका अटेंडेस बना हुआ था।
शिक्षकों, बच्चों और कर्मियों ने कहा नहीं देखा
अधिकारियों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के स्कूल से गायब रहने को लेकर शिक्षिकाओं से पूछा तो उन्होंने कहा कि आज उन्हें नहीं देखा। जबकि पास में चल रहे आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बताया कि कई दिनों से उन्हें स्कूल में नहीं देखा है। वहीं साफ सफाई करनेवाले मजदूरों ने बताया कि उन्होंने भी प्रधानाध्यापक को नहीं देखा।
बच्चों ने कहा एक महीने से स्कूल नहीं पहुंचे
वहीं स्कूल के छात्रों ने यहां तक कह दिया कि प्रभारी एचएम एक महीने से स्कूल नहीं पहुंचे। जबकि हर दिन समय पर उनके स्कूल में आने और जाने का अटेंडेंस बना हुआ है। जिसके बाद जांच टीम की अनुशंसा पर डीईओ ऑफिस ने प्रभारी एचएम को निलंबित कर दिया है।