Bihar Vidhan sabha: बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई है। सत्र का आज पहला दिन था हालांकि पहले दिन की कार्यवाही 22 मिनट में ही खत्म हो गई है। बिहार विधानसभा के 4 सीट(तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज) पर उपचुनाव में जीते एनडीए विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। लेकिन तरारी से विधायक बने विशाल प्रशांत सदन नहीं पहुंचे थे जिसके कारण उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम नहीं हो सका। वहीं बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार पुलिस के अभ्यर्थियों के द्वारा जोरदार हंगामा करने की तैयारी है। फिलहाल सभी अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में स्थित धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं।
अभ्यर्थियों का हंगामा
अभ्यर्थियों को शिक्षक संघ का साथ मिला है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें NCL और EWS सर्टिफिकेट करेंट वाला भी लिया जाए केवल 2022 वाला ही केवल नहीं लिया जाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि नोटिफिकेशन 2023 में आया था उस समय विज्ञापन में ये नहीं दिया गया था कि NCL और EWS सर्टिफिकेट विज्ञापन के पहले वाला चाहिए। वहीं अब परीक्षा में पास अभ्यर्थी से कहा जा रहा है कि विज्ञापन से पहले का ही NCL और EWS सर्टिफिकेट मान्य होगा।
NCL और EWS के करेंट सर्टिफिकेट लेने की मांग
अभ्यर्थियों का कहना है कि हमें यहीं मांग है कि करेंट NCL और EWS सर्टिफिकेट लिया जाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने दारोगा भर्ती परीक्षा में भी यही किया था। CSBC से हमलोग निवेदन कर रहे हैं, हमलोग मुख्यमंत्री से लेकर डिप्टी सीएम सहित कई नेताओं को चिठ्ठी लिख चुके हैं इसके बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। वही भारी संख्या में अभ्यर्थी गर्दनीबाग से सीएसबीसी के अध्यक्ष से मिलने जा रहे हैं।
अभ्यर्थियों के साथ हो रही नाइंसाफी
बता दें कि इन अभ्यर्थियों को शिक्षक संघ का भी साथ मिला है। बिहार स्टूडेंड यूनियन के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने अभ्यर्थियों का साथ देने का वादा किया है। उनका कहना है कि अभ्यर्थी विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन करने वाले हैं जिसमें वो उनका साथ देंगे। दिलीप कुमार ने कहा कि, बिहार में छात्रों के साथ भर्ती आयोग के द्वारा और सरकार के द्वारा नाइंसाफी की जा रही है। सिपाही भर्ती चल रही है, सिपाही भर्ती परीक्षा अब तक की सबसे बड़ी बहाली है। जिसके लिए शिक्षक संघ ने नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दिया है। लिखित परीक्षा का रिजल्ट आया उसके बाद शारिरीक टेस्ट 9 दिसंबर को होना है। उसमें एनसीएल और ews सर्टिफिकेट में जो बात सामने आ रही है, उसमें कहा जा रहा है कि, विज्ञापन से पहले या फॉर्म भरने से पहले का एनसीएल और ईडब्लूएस सर्टिफिकेट होना चाहिए, जबकि विज्ञापन जब आया तब नहीं लिखा था कि आप इस तिथि के पहले का सर्टिफिकेट दीजिए। उस समय तिथि का जिक्र नहीं था।
CSBC के चेयरमैन से बड़ी मांग
उन्होंने कहा कि, जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास कर के आए हैं सिपाही भर्ती का उनको अगर आप इस आधार पर पहले ही बाहर कर देंगे तो ये गलत है। हम सरकार से भी मांग कर रहे हैं नीतीश कुमार से भी मांग कर रहे हैं, CSBC के चेयरमैन से भी मांग कर रहे हैं। आप संवेदनशीलता दिखाईए, और न्याय कीजिए। जिसके भी पास सही सर्टिफिकेट है उसको मान्य करिए। नहीं तो बिहार विधानसभा के अंदर सत्र चल रहा है और बाहर अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। अभ्य़र्थी खुद यह आंदोलन करने आ रहे हैं... कई हजार छात्र आ रहे हैं।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट