बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR WEATHER: बिहार में मौसम ने करवट लेना किया शुरु, सर्द हवा से गिरा रात का तापमान

सूबे में सर्दी की एंट्री हो चुकी है. प्रदेश के कई जिलों में दिन में खिलखिलाती धूप निकल रही है, तो वहीं सुबह और रात के समय ठंडी हवाएं सर्दी का एहसास करा रहीं हैं.

बिहार का  मौसम हुआ सुहाना
बिहार का मौसम हुआ सुहाना- फोटो : Hiresh kumar

Bihar Weather:बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है.हालांकि सूबे के कई  इलाकों में दिन के वक्त तेज धूप निकल रही है, लेकिन शाम होने के साथ ही हल्की-हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. वहीं सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है और हल्की धुंध भी छाने लगी है. रात में चादर ओढ़ने वाली सर्दी पड़ रही है. राजधानी पटना का मौसम सुहाना हो गया है. लोगों धीरे धीरे गर्म कपड़े निकालने लगे हैं.

ला नीना एक्टिव होने से इस साल भारत खासकर उत्तर भारत में सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ने की भविष्यवाणी वैश्विक मौसम विज्ञान संगठन ने की है। दिसंबर के पहले हफ्ते में प्रशांत महासागर में ला नीना के एक्टिव होने से महासागर की सतह ठंडी होगी। फिर महासागर से उठने वाली हवाएं भारत से टकराएंगी। वहीं नवबंर में प्री-विंटर का असर बिहार,  में दिखने लगा है।

न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से सुबह-शाम ठंड महसूस होने लगी है। 21 नवंबर के बाद घनी धुंध छाने से तापमान गिर सकता है। राजधानी  में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहती है, लेकिन दिन में स्मॉग की चादर बिछी रहती है

पटना में मौसम लगातार बदल रहा है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।


 







Editor's Picks