बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Weather: हाड़ कंपा देने वाली ठंड की चपेट में बिहार, कई जिलों में कोल्ड डे, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Bihar Weather: बिहार के लोग ठंड की मार को झेल रहे हैं। कई जिलों में कोल्ड डे है। वहीं 10 जनवरी से और अधिक ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

ठंड
bone chilling cold- फोटो : social media

Bihar Weather: बिहार घने कोहरे और कड़कड़ाती सर्दी की चपेट में है। पूरे प्रदेश में कमोबेश कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। सुबह के समय माहौल ऐसा था जैसे अघोषित कर्फ्यू लगा हो। सड़कों पर केवल बेहद जरूरी काम वाले लोग ही नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। रविवार को पटना में अति घना कोहरा रहा, जबकि गया, भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा छाया रहा। राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी में दर्ज किया गया।

दृश्यता पर कोहरे का असर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, घने कोहरे के कारण दृश्यता बुरी तरह प्रभावित हुई है। पटना, पूर्णिया और भागलपुर एयरपोर्ट क्षेत्रों में दृश्यता का स्तर काफी कम रहा। पूर्णिया में दृश्यता शून्य, पटना एयरपोर्ट पर 150 मीटर और भागलपुर में 200 मीटर दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में रात का तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया है। 7 और 8 जनवरी 2025 को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से तेज पछुआ हवा चलने की संभावना है। इससे ठंड और बढ़ने की आशंका है। दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी बिहार के जिलों जैसे पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, गया, लखीसराय, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। पिछले 24 घंटों में बक्सर जिले के चक्की प्रखंड में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि किशनगंज और पोठिया प्रखंड में अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा।


शीत लहर का नया दौर शुरू होने की संभावना

उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव फिर से बढ़ रहा है, जिससे 10 जनवरी से सर्दी का एक नया दौर शुरू हो सकता है। इस दौरान शीत दिवस के साथ शीत लहर की भी आशंका है। हालांकि कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ठंड गेहूं की फसल के लिए लाभदायक साबित हो सकती है।

Editor's Picks