बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ सुबह के समय घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही जेट स्ट्रीम हवाएं प्रदेश में पहुंच रही हैं। इन हवाओं के कारण तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। साथ ही, कोहरे की स्थिति भी बनी रह सकती है।
18 जिलों में घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, आज 19 दिसंबर की सुबह पश्चिमी चंपारण, सारण, सीवान, बक्सर, पटना, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, मधेपुरा, जमुई, भागलपुर और कटिहार जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है। दिन में धूप निकलने के बाद कोहरा कम हो जाएगा, लेकिन अगले दिन फिर से कोहरे की संभावना है।
तापमान में होगी वृद्धि
अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। राजधानी में हवा की गुणवत्ता की बात करें तो पटना एयरपोर्ट के आसपास की हवा रेड जोन में रही, जबकि गांधी मैदान की हवा ऑरेंज जोन में रही। हालांकि, गांधी मैदान की हवा की गुणवत्ता में पिछले दिनों के मुकाबले सुधार हुआ है।
न्यूनतम तापमान 4.5 °C
बीते दिन 18 दिसंबर को सर्वाधिक तापमान पूर्णिया में 27.8 डिग्री से. दर्ज किया गया है। मधुबनी में 26.8 डिग्री से., सुपौल में 27.2 डिग्री से., दरभंगा में 26.6डिग्री से., वैशाली में 25.7डिग्री से., पटना में 25डिग्री से., गया में 25.1डिग्री से.,अरवल में 25.6 डिग्री से., औरंगाबाद में 25.4डिग्री से., जमुई25.3 डिग्री से. में तापमान दर्ज किया गया। वहीं 18 दिसंबर को बिहार का सबसे कम न्यूनतम तापमान किशनगंज में 4.5°C दर्ज किया गया।