BPSC 70th: बिहार लोक सेवा आयोग के 70वीं परीक्षा के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। अभ्यर्थी हर दिन मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को अभ्यर्थी उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर पहुंच गए हैं। बीपीएससी अभ्यर्थी उपमुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
साथ ही अभ्यर्थियों की मांग है कि आयोग के साइट को रि ओपन किया जाएगा। ताकि सर्वर डाउन होने के कारण जो अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पाए वो फॉर्म भर सके। दरअसल, बताया जा रहा है कि बीपीएससी के आधिकारिक साइट का सर्वर डाउन होने के कारण लाखों अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पाए हैं। वहीं दूसरी ओर आयोग ने साफ कर दिया है कि बीपीएससी 70वीं की परीक्षा 13 दिसंबर को ही होगी।
इधर परीक्षा नजदीक होने के कारण अभ्यर्थी हर दिन बीपीएससी कार्यालय पहुंच कर आयोग से गुहार लगा रहे हैं। बीते डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बीपीएससी अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया था कि आयोग उनके हित में फैसला लेगी। जिसके बाद अभ्यर्थी के प्रतिनिधि मंडल ने आयोग से मुलाकात की। हालांकि मुलाकात के बाद भी बात नहीं बनी। जिसके बाद आज फिर अभ्यर्थी डिप्टी सीएम के आवास पर पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि बीते 6 दिसंबर को बीपीएससी अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को लेकर आयोग के बाहर भारी प्रदर्शन किए थे उस दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज भी की गई। अभ्यर्थी के हंगामें के बाद आयोग ने साफ किया कि परीक्षा में नार्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इसके बाद भी अभ्यर्थी का प्रदर्शन जारी है। अभ्यर्थी परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने और बीपीएससी साइट को दोबारा खोलने की मांग कर रहे हैं। मालूम हो कि अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच विपक्ष भी नीतीश सरकार पर हमलावर है। विपक्ष नीतीश सरकार पर अभ्यर्थियों को परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं।