Buxar News: बक्सर के सुदूर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए राज्य सरकार ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण का निर्णय लिया है। ये सेंटर प्री फैब्रिकेशन तकनीक पर आधारित होंगे, जिससे निर्माण कार्य किफायती और तेजी से पूरा होगा।
निर्माण प्रक्रिया और एजेंसी चयन
इन भवनों का निर्माण बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के माध्यम से किया जाएगा। निगम ने निर्माण के लिए योग्य एजेंसी की तलाश शुरू कर दी है, जिसका चयन खुली निविदा के माध्यम से होगा। सबसे कम दर देने और शर्तों को पूरा करने वाली एजेंसी को निर्माण कार्य सौंपा जाएगा।
निर्माण की समयसीमा और लागत
निर्माण कार्य को चार महीने के भीतर पूरा करना होगा। प्रत्येक भवन की अनुमानित लागत लगभग 38 लाख रुपए होगी। इस परियोजना के तहत पांच से दस गांवों के समूह बनाकर कार्य आवंटित किया जाएगा।
लाभ और सुविधाएं
इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के बनने से मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी। कई मौजूदा स्वास्थ्य विभाग के उपकेंद्रों की स्थिति जर्जर है, और इन नई संरचनाओं से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।
चयनित गांवों की सूची
इस परियोजना के तहत बक्सर के ब्रह्मपुर, सदर, चौसा, नावानगर, डुमरांव, चौगाईं, राजपुर, और इटाढ़ी प्रखंडों के गांवों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगेकमरपुर प्रखंड में विकास मित्र की बहाली
इसके अलावा, सदर प्रखंड के कमरपुर पंचायत में एक विकास मित्र की बहाली की जाएगी। बीएसओ साधु शरण पांडेय के अनुसार, इसके लिए 13 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 50 वर्ष होगी, और शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष रखी गई है।