बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BUXAR POLICE NEWS - बक्सर पुलिस ने लॉन्च किया 'मिशन त्रिनेत्र', अपराधियों के साथ ट्रैफिक तोड़नेवालों का बचना होगा मुश्किल

BUXAR POLICE NEWS - जिले की अपराधिक गतिविधियों की निगरानी के लिए पुलिस ने 'मिशन त्रिनेत्र' की शुरूआत की है। इस मिशन के तहत जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर CCTV लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों की मदद से अपराध को रोकने में मदद मिलेगी।

 BUXAR POLICE NEWS - बक्सर पुलिस ने लॉन्च किया 'मिशन त्रिनेत्र', अपराधियों के साथ ट्रैफिक तोड़नेवालों का बचना होगा मुश्किल

BUXAR - बक्सर पुलिस ने शहरी सुरक्षा और अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए 'मिशन त्रिनेत्र' अभियान की शुरुआत की है। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की जीरो टोलरेंस नीति के तहत इस पहल को लागू किया गया है।

इस अभियान के अंतर्गत बक्सर जिले के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने, अपराधियों पर नजर रखने और आपराधिक गतिविधियों को रोकने में मददगार साबित होंगे। कैमरों की मदद से पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही घटनाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकेगी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा।

शुभम आर्य ने बताया कि यह अभियान अपराध नियंत्रण के साथ-साथ जनता की सुरक्षा के प्रति बक्सर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अभियान का उद्देश्य ट्रैफिक और सार्वजनिक स्थलों की निगरानी के माध्यम से शहर को सुरक्षित बनाना है।

बहरहाल 'मिशन त्रिनेत्र' के सफल क्रियान्वयन से जिले में कानून-व्यवस्था में सुधार और अपराधियों पर सख्त नियंत्रण की उम्मीद की जा रही है। बक्सर पुलिस का यह कदम नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकता है।

बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks