BPSC 70th: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा केंद्र पर हुई गड़बड़ी के बाद आयोग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। 13 दिसंबर को रद्द हुई परीक्षा अब 4 जनवरी को दोबारा आयोजित की जाएगी। साथ ही, इस बार दोनों ही परीक्षाओं का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा। यानी 13 दिसंबर को हुई परीक्षा और 4 जनवरी को होने वाली परीक्षा दोनों का परिणाम आयोग एक साथ जारी करेगा।
छात्रों ने किया था हंगामा
बापू परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक, परीक्षा सामग्री में देरी और परीक्षा रद्द होने की अफवाहों के चलते परीक्षार्थियों ने हंगामा किया था। कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा सामग्री छीनकर बाहर फेंक दी थी और अन्य अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से रोका था। जिसके बाद बापू परीक्षा केंद्र पर भारी हंगामा देखने को मिला था।
छात्रों पर होगी कार्रवाई
इस घटना पर बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा, "हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने यह भी कहा कि आयोग परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की घटनाओं को दोहराने नहीं देगा।
अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र
वहीं बीते दो दिनों से बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिन एक छात्र की गिरफ्तारी भी हुई है। अभ्यर्थीयों का कहना है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन फिर से किया जाए। केवल एक सेंटर के 12 हजारों बच्चों की परीक्षा नहीं ली जाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग उनके साथ नाइंसाफी कर रहा है। वहीं आयोग ने छात्रों की मांग को ना मानते हुए रद्द हुई परीक्षा को 4 जनवरी को लेने का फैसला लिया है।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट