PATNA - लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर भाजपा नेता राजीव रंजन, राहुल रंजन, पंकज कुमार द्वारा छठ व्रतियों के बीच छठ पूजा का सामग्री सूप, नारियल, फल, अगरबत्ती आदि का वितरण किया गया।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बताया है कि पिछले कई वर्षों से पूजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। समाज के सक्षम लोगों को यह प्रयास करना चाहिए कि जरूरतमंद परिवारजनों को छठ सामग्री का वितरण कर उन्हें भी सहयोग करें।
मौके पर मौजूद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव रंजन ने कहा कि कुछ ऐसे परिवार जो लोक आस्था का महापर्व छठ की पूजा करना चाहते हैं, और छठ के प्रति असीम श्रद्धा रखते हैं, परंतु आर्थिक दुर्बलता के कारण पूजा से वंचित रह जाते हैं और मन मसोसकर रह जाते हैं, वैसे करीब 451 छठ व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण किया गया।
इस मौके पर राहुल रंजन ने कहा कि समाज में जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार है, उसे चिह्नित कर कई सालों से पूजा सामग्री उपलब्ध कराती आ रही है। सबके मन में आस्था व सेवा धर्म का भाव रखते हुए ऐसा दृढ़ निश्चय करना चाहिए की कहीं किसी भी छठव्रती को किसी भी चीज की कमी नही हो।
इस मौके पर युवा समाज सेवी अभिमन्यु यादव, रजनीश कुमार, वरुण राज, शुभम राज, पंकज कुमार सुनील कुमार सहित कई युवा सम्मलित हुए।