Chhath Puja : दीपावली एवं छठ पूजा में यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से लगभग 122 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसके अलावा लगभग 42 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें ऐसी भी हैं जो पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से गुजरती हैं । इसी क्रम में इसके अलावा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते हुबली-मुजफ्फरपुर एवं एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर के मध्य एक-एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने शुक्रवार को बताया कि दीपावली एवं छठ पूजा में रेलवे द्वारा विभिन्न रूटों पर पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
1. गाड़ी संख्या 07373 हुबली-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल हुबली से 27.10.2024 को 17.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 16.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
2. गाड़ी संख्या 07374 मुजफ्फरपुर-हुबली पूजा स्पेशल 30.10.2024 को मुजफ्फरपुर से 13.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 10.30 बजे हुबली पहुंचेगी ।
3. गाड़ी संख्या 06235 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर पूजा स्पेशल 03.11.2024 को एसएमवीटी बेंगलुरू से 23.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 16.30 बजे दानापुर पहुंचेगी ।
4. गाड़ी संख्या 06236 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू पूजा स्पेशल 09.11.2024 को दानापुर से 08.05 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 07.30 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू पहुंचेगी ।
यात्रीगण एनटीईएस द्वारा रेल परिचालन से जुड़ी अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।