shekhpura News : बरबीघा उप डाकघर के नवनिर्मित भवन का चीफ पोस्टमास्टर अनिल कुमार ने किया उद्घाटन, कहा कई तरह की मिलेगी सुविधाएं

shekhpura News : बरबीघा उप डाकघर के नवनिर्मित भवन का चीफ पोस
उप डाकघर का उद्घाटन - फोटो : DEEPAK

SHEKHPURA : शनिवार को बरबीघा उप डाकघर के जर्जर भवन के नवीनीकरण के बाद इसका भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने फीता काटकर और नारियल का पौधा लगाकर नवीनीकृत भवन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व सिविल सर्जन डॉ. के एमपी सिंह, समाजवादी नेता शिवकुमार, केवटी मुखिया डॉ. दीपक, भाजपा नेत्री पूनम शर्मा, नालंदा और नवादा से आए डाक अधीक्षक कुंदन कुमार और नीरज कुमार चौधरी उपस्थित थे। भवन के सभा कक्ष में दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।

समारोह में सुभानपुर शाखा डाकपाल अरुण कुमार और सत्येंद्र कुमार समेत डाक कर्मियों ने मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। समाजवादी नेता शिव कुमार ने इस अवसर पर बरबीघा उच्च विद्यालय और श्री कृष्ण राम रुचि कॉलेज के नाम पर डाक टिकट जारी करने की मांग की, जिस पर मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

NIHER

महाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि नवीनीकरण के बाद डाकघर में आधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता बढ़ाई गई है। उन्होंने डाककर्मियों को अधिक से अधिक ग्राहकों को डाकघर की सेवाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर नवल सिंह, नीरज कुमार, सीमा कुमारी, मुकेश कुमार, ज्योति कुमारी, महेश सिंह, अमित लोहानी, आलोक लोहानी, संतोष कुमार समेत कई डाककर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Nsmch

शेखपुरा से दीपक की रिपोर्ट