Bihar news: रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत मिलने वाले अनुदान के भुगतान को लेकर वार्ड सदस्य नर्वदेश्वर चौबे 14 दिसंबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है।
बता दें कि इससे पहले भी चौबे ने इस मुद्दे को लेकर प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया था, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने आमरण अनशन का रास्ता अपनाया। स्थानीय प्रशासन द्वारा मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया है और वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष की स्वास्थ्य जांच की गई है।
चौबे का आरोप है कि 2 करोड़ 13 लाख रुपये से अधिक का अनुदान का पैसा अभी तक नहीं मिला है। यह राशि वार्ड क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए बेहद जरूरी है। योजना के अनुसार, प्रत्येक वार्ड को प्रतिमाह 4000 रुपये का भुगतान किया जाना चाहिए था, लेकिन यह राशि कई वर्षों से अटकी हुई है।
रिपोर्ट-रंजन सिंह