बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की धांधली की खुली पोल, लिखित परीक्षा में किए थे खेला, अब तक 4 धराए

Bihar News: सिपाही भर्ती परीक्षा में कई अभ्यर्थियों के द्वारा लिखित परीक्षा में स्कॉलर को बैठाया गया है। अब तक ऐसा 4 अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है।

constable recruitment exam
constable recruitment exam- फोटो : social media

Bihar News: पटना में केन्द्रीय चयन पर्षद CSBC की सिपाही भर्ती परीक्षा में 16 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच सिपाही की लिखित परीक्षा में पास 9600 अभ्यर्थियों को फिजिकल परीक्षा के लिए बुलाया गया था। इनमें मात्र 7600 अभ्यर्थी हीं शामिल हुए थे। यहीं 9 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर के बीच 8463 अभ्यर्थियों में से 6492 ही पहुंचे थे। 

4 अभ्यर्थी गिरफ्तार

CSBC ने बताया कि 9 दिसंबर से अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें दो को 21 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। इन चारों ने अपनी जगह दूसरे को लिखित परीक्षा में बैठाया था। ये चारों जब पटना हाईस्कूल में फिजिकल टेस्ट देने आए तो बायोमिट्रिक का मिलान नहीं हो पाया। 

1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी हुए सफल

केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC के सिपाही भर्ती परीक्षा के रिटेन टेस्ट में 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी सफल हुए थे। यह परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को हुई थी। यह परीक्षा बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के 21 हजार 391 रिक्त पदों को भरने के लिए ली गई थी। इस भर्ती परीक्षा में लगभग 17 लाख 87 हजार 720 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था। वहीं इस परीक्षा में 12 लाख के करीब कैंडिडेट शामिल हुए थे।

21,391 पदों पर भर्ती के लिए ली गई थी परीक्षा

जिसके बाद बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए चयनित 1,07,079 अभ्यर्थियों के दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज जांच के लिए 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक का समय दिया था। यह परीक्षा पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाइ स्कूल) गर्दनीबाग में हो रहा था। 

स्कॉलर से दिलवाया लिखित परीक्षा

गर्दनीबाग थाना के थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को दो अभ्यर्थियों को बायोमैट्रिक मिलान नहीं होने के बाद शक के आधार पर पूछताछ की गई। दोनों ने बताया कि इन लोगों ने लिखित परीक्षा में अपनी जगह स्कॉलर को बिठाया था। इसके लिए स्कॉलर को मोटी रकम दी गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक इस तरह के कुल 4 मामले सामने आए हैं। चोरों अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस चारों के स्कॉलर को ढूंढ रही है। ताकि इनके पूरे नेटवर्क तक पहुंचा जा सके। पुलिस चारों स्कॉलरों का सुराग लगाने में जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks