बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : शिवहर सदर अस्पताल में शुरू हुई सीटी स्कैन की सुविधा, डीएम विवेक रंजन मैत्रेय बोले-गरीब मरीजों के लिए होगा वरदान

Bihar News : शिवहर सदर अस्पताल में अब सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो गयी है. इसकी शुरुआत करते हुए डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा की इससे गरीब मरीजों को इलाज कराने में सहूलियत होगी...पढ़िए आगे

Bihar News : शिवहर सदर अस्पताल में शुरू हुई सीटी स्कैन की सुविधा, डीएम विवेक रंजन मैत्रेय बोले-गरीब मरीजों के लिए होगा वरदान
सदर अस्पताल में सीटी स्कैन - फोटो : manoj SINGH

SHEOHAR : जिले का सदर अस्पताल अब पूरी तरह से हाईटेक हो गया है। जहां अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और अब सीटी स्कैन की सुविधा भी लोगों को उपलब्ध करा दी गयी है। बुधवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने सदर अस्पताल शिवहर में स्थित सीटी स्कैन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से गरीब परिवार के मरीजों के लिए यह वरदान साबित होगा। क्योंकि काफी कम समय में तथा कम रेट में सिटी स्कैन मरीजों का किया जा सकेगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन की सुविधा होने से मरीजों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सीटी स्कैन के लिए रेट के चार्ट को अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी में छपवा कर दीवारों पर लगाना सुनिश्चित करेंगे। वहीं रेट चार्ट को रेट के चार्ट को सदर अस्पताल परिसर में सभी जगहों पर लगाना सुनिश्चित करें।

प्रारंभिक दिन पर दो मरीजों का सीटी स्कैन किया गया। इनमें से एक मरीज, नेहा कुमारी (उम्र 25 वर्ष)  तथा दूसरा मरीज  सिद्धार्थ कुमार(उम्र 3 वर्ष) शामिल है। यह सुविधा पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत एकाग संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड नामक  एजेंसी द्वारा स्थापित की गई है। इस मॉडल के तहत अस्पताल और संबंधित एजेंसी के बीच हुए अनुबंध के अनुसार, उच्च स्तरीय सीटी स्कैन सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

शिवहर से मनोज कुमार सिंह

Editor's Picks