बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : डी फार्मा अभ्यर्थियों ने तकनीकी शिक्षा आयोग के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस, विज्ञापन के लिए 10 दिनों का दिया अल्टीमेटम

Bihar News : डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने 2473 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए जल्द विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग को मशाल जुलूस निकाला. इस मौके पर उन्होंने बिहार तकनीकी सेवा आयोग के विरुद्ध नारेबाजी जमकर नारेबाजी की....पढ़िए आगे

Bihar News : डी फार्मा अभ्यर्थियों ने तकनीकी शिक्षा आयोग के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस, विज्ञापन के लिए 10 दिनों का दिया अल्टीमेटम
मशाल जुलूस का आयोजन - फोटो : RAJNISH

PATNA : पटना में एक तरफ जहाँ बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी हंगामा कर रहे है। वहीँ डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने 2473 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए जल्द विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग को लेकर बिहार तकनीकी सेवा आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला। रविवार की शाम डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन छात्र संघ बिहार, के अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में डी फार्म के अभ्यर्थियों ने अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान के मुख्य गेट से मशाल जुलूस निकाला जो एनएमसीएच रोड होते हुए एनएमसीएच के मुख्य गेट तक गया। जहां अभ्यर्थियों ने तकनीकी सेवा आयोग के चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी भी किया। 

इससे पहले डिप्लोमा फार्मासिस्ट हाथ में जलता हुआ मशाल व  पोस्टर, बैनर लेकर बिहार तकनीकी सेवा आयोग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए छात्र संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की यह विरोध प्रदर्शन डिप्लोमा फार्मासिस्टों के 2473 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशन में हो रहे अत्यधिक विलंब के कारण किया गया है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजे हुए लगभग दो माह बीतने को है लेकिन बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा अभी तक विज्ञापन प्रकाशित नहीं की गई है। जिससे छात्रों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि 10 दिन के भीतर बिहार तकनीकी सेवा आयोग विज्ञापन प्रकाशित नहीं करती है तो बाध्य होकर सभी डिप्लोमा फार्मासिस्ट बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव कर धरना-प्रदर्शन करेगा।

बताते चले कि यह बहाली बिहार फार्मासिस्ट संवर्ग (संशोधन) नियमावली 2024 के तहत  बी फार्म एवं एम फार्म उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी डिप्लोमा इन फार्मेसी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विदित हो कि बहाली को लेकर पटना हाईकोर्ट ने पहले ही राज्य सरकार को लोकसभा चुनाव के तीन माह के भीतर डिप्लोमा फार्मासिस्टों की नियमित नियुक्ति के लिए नया विज्ञापन प्रकाशित कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश जारी कर चुकी है। लेकिन लोकसभा चुनाव खत्म हुए लगभग 6 माह पूरे हो गए। बावजूद नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन भी प्रकाशित नहीं की गई है। जिससे डी फार्म के अभ्यर्थियों में आक्रोश है। संचालन रजत राज ने किया। मशाल जुलूस में कपिल, सूर्यकांत, प्रवीण, अभिजीत, संकित, बब्लू, धर्मेंद्र, राजा, विवेक, शुभम, विकास समेत दर्जनों डी फार्म के अभ्यर्थी शामिल थे।

रजनीश की रिपोर्ट

Editor's Picks