Danapur Bihta Eleveted Road: पटना के पास दानापुर और बिहटा के बीच बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण रेलवे से जुड़ी भूमि विवाद के कारण रुक गया है। इस परियोजना के लिए दानापुर स्टेशन के पास रेलवे से 14.383 एकड़ जमीन ली गई थी, जिसका मुआवजा राज्य सरकार ने भुगतान किया है। हालांकि, पिलर निर्माण के लिए जरूरी 12 मीटर जगह रेलवे से अब तक उपलब्ध नहीं हो पाई है।
पिलर निर्माण में बाधाएं
निर्माण एजेंसी ने बताया कि 37 पिलरों में से 20 का निर्माण हो चुका है, लेकिन बाकी पिलरों के लिए जगह नहीं मिलने के कारण कार्य रुका हुआ है। रेलवे कार्यालयों के स्थानांतरण के बाद ही यह भूमि उपलब्ध कराई जा सकेगी।
परियोजना का दायरा
बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना में 19.58 किलोमीटर लंबा फोरलेन एलिवेटेड पुल बनाया जाएगा। इसके अलावा, 3.92 किलोमीटर एट-ग्रेड सड़क और दानापुर के समीप 1.58 किलोमीटर लंबा रैंप भी बनाया जाना है। इस परियोजना के तहत कन्हौली के पास बिहटा एयरपोर्ट के लिए एक टनल का भी निर्माण किया जाएगा।
बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता
दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता रखती है। हालांकि, भूमि विवाद और अन्य प्रशासनिक अड़चनों को हल करना जरूरी है ताकि इस महत्वपूर्ण परियोजना को समय पर पूरा किया जा सके।