बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

GOPALGANJ NEWS : राजौरी में शहीद जवान मनीष तिवारी का पार्थिव शरीर पहुंचा गोपालगंज, अंतिम विदाई के लिए उमड़ा जनसैलाब

GOPALGANJ NEWS : जम्मू कश्मीर के राजौरी में शहीद मनीष तिवारी का पार्थिव शरीर आज गोपालगंज पहुंचा. जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो हो गयी...पढ़िए आगे

GOPALGANJ NEWS : राजौरी में शहीद जवान मनीष तिवारी का पार्थिव शरीर पहुंचा गोपालगंज, अंतिम विदाई के लिए उमड़ा जनसैलाब

GOPALGANJ : बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड की तिवारी चफ़वा गांव के रहने वाले 33 साल के मनीष तिवारी ने बीती रात 15 दिसंबर को अपनी पत्नी से फोन पर बात कर 17 दिसंबर को घर आने का वादा किया था। 

लेकिन देश की सुरक्षा में तैनात इस सेना के जवान और उसके परिवार को अंदाजा नहीं था कि वो 17 तारीख को घर तो पहुंचेगा, मगर परिवार से मिलने के लिए नहीं अपनी अंतिम यात्रा के लिए। 16 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकी के साथ हुई मुठभेड़ में मनीष तिवारी शहीद हो गए थे। 

मंगलवार को जब मनीष तिवारी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा तो हर तरफ शोक छा गया। उनके परिवार में बीमार मां, पत्नी और 10 साल का बड़ा और पांच साल का छोटा बेटा है। मनीष अपने घर में अकेले कमाने वाले थे। उनके जाने के बाद परिवार ने अपना वो सहारा खो दिया है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks