Deepawali: दीपावली का त्योहार आते ही पूरे देश में उत्सव का माहौल है। घरों से लेकर दुकानों तक, हर तरफ सफाई और सजावट का दौर चल रहा है। इसी बीच, बिहार के सीतामढ़ी में भी दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं।
खासकर, मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम इस बार एक लाख दीयों से जगमगाने वाली है। पुनौराधाम मंदिर के महंत ने बताया कि इस बार का दीपोत्सव पूरी तरह से पारंपरिक तरीके से मिट्टी के दीयों से मनाया जाएगा। स्थानीय कुम्हारों को एक लाख दीये बनाने का ऑर्डर दिया जा चुका है।
मां जानकी की जन्मस्थली को मिट्टी के दीयों से सजाने का यह निर्णय स्थानीय कुम्हार समुदाय के लिए खुशी की खबर है। समुदाय के सदस्यों ने बताया कि उन्हें माता के दरबार में सेवा करने का मौका मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। हालांकि, इस साल दीयों की बिक्री कुछ धीमी रही है, लेकिन मंदिर का यह बड़ा ऑर्डर उनके लिए राहत की सांस है।
कुम्हारों ने आश्वासन दिया है कि वे समय पर सभी दीये तैयार कर देंगे। यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन वे अपनी पूरी मेहनत और लगन से इसे पूरा करेंगे।
प्रगति शर्मा की रिपोर्ट