बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : मुजफ्फरपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी ने शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

Bihar News : मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शहीद खुदीराम बोस के फांसी स्थल पर पुष्प अर्पित किया...पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी ने शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
केंद्रीय कारा का निरीक्षण - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी के द्वारा आज मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला विधिक प्राधिकार के सचित जय श्री कुमारी जेल सुप्रिटेंडेंट बृजेश मेहता के साथ अन्य अधिकारी मौजूदा रहे।

निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सबसे पहले जेल के अंदर अस्पताल का जायजा लिया और वहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे बंदियों के ईलाज के बारे मे जानकारी ली। फिर शहीद खुदीराम बोस के फांसी स्थल पर पहुंची। जहाँ उन्होंने पुष्प अर्पित किया।

फिर जेल के अंदर महिला वार्ड का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। वही जेल के अंदर तमाम तरह के जेल प्रशासन द्वारा दिए जा रहे बंदियों के व्यवस्थाओं का उनके द्वारा जानकारी ली गई और फिर जेल में बंद बंदियों को जो जेल प्रशासन द्वारा रोजगार मुहैया कराई जा रही है। उसकी भी जानकारी उनके द्वारा ली गई। बंदियों को और कई तरह के व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks