GAYA : बोधगया के बीटीएमसी सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक बैठक की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य बोधगया में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। डीएम ने बताया कि होटल एसोसिएशन, टूर एंड ट्रैवेल एसोसिएशन व स्थानीय ज़न प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया। जिसमें बोधगया में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा कैसे उपलब्ध कराया जाए। साथ ही सुरक्षा को कैसे बेहतर किया जाए। उस संबंध में जानकारियां प्राप्त कर दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा बोधगया में सीसीटीवी कैमरा की समस्या सामने आ रहीं थीं। उसी को दूर करने को लेकर बेल्टरॉन के माध्यम से सर्वे कराई गई है। नगर परिषद इलाके में और भी अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे बढ़ाई जायेगी। उन्होंने कहा कि महाबोधी मन्दिर में 57 कैमरे को बढ़ाकर 140 की जाएगी। साथ ही नगर परिषद इलाके में 56 सीसीटीवी अतिरिक्त लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दलाई लामा के आगमन को लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं है।
बैठक में उपस्थित स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत ने बताया कि बोधगया में दिन प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या में कमी आ रही है। इसका क्या कारण हो सकता है। इन सभी बिंदुओं पर जिलाधिकारी के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि महाबोधी मन्दिर में लंबी लाइन को लेकर समस्या आ रही है। कम समय के लिए आने वाले पर्यटकों को भारी दिक्कत होती है।
उन्होंने कहा कि इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर चेकिंग प्वाइंट को बढ़ाया जाय। इन सभी बिंदुओं पर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है। इस बैठक में बीटीएमसी सचिव महाश्वेता महारथी ,सदर एसडीओ कृष्लय श्रीवास्तव, बोधगया एसडीपीओ सौरभ जयसवाल,नगर परिषद बोधगया कार्यापालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद, सीओ अरुण कुमार,बीडीओ कुमुद रंजन, सभापति ललिता देवी, बीटीएमसी के केयर टेकर भिक्षु डा दीनानाथ, बीटीएमसी सदस्य अरविंद सिंह,बोधगया थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह मौजूद थे।
बोधगया से संतोष की रिपोर्ट