बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR DGP ORDER: DGP के आदेश से बिहार के सभी थानों में हड़कंप,अब थाने की भी जांच शुरू,जानीपुर से हो गई शुरुआत

डीजीपी के आदेश के अनुसार, बड़े आपराधिक मामलों की जांच एसपी या वरीय अधिकारियों से कराई जाएगी।

BIHAR DGP ORDER:  DGP के आदेश से बिहार के सभी थानों में हड़कंप,अब थाने की भी जांच शुरू,जानीपुर से हो गई शुरुआत
बिहार DGP के आदेश से मचा हड़कंप- फोटो : social media

 BIHAR DGP ORDER: बिहार के पुलिस थानों पर बढ़ती शिकायतों को देखते हुए, डीजीपी विनय कुमार ने सीआईडी से जांच कराने का आदेश दिया है। इस पहल की शुरुआत पटना के जानीपुर थाना से की गई है। सीआईडी की टीम ने वहां तैनात सभी पुलिस अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा शुरू कर दी है।

पिछले कुछ महीनों में किए गए सभी कार्यों का विस्तृत विवरण तैयार किया जा रहा है। जल्द ही राज्य के अन्य थानों की भी जांच होगी। जांच के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा दायर की गई चार्जशीट की संख्या और लंबित मामलों के निपटान का विश्लेषण किया जाएगा।

बड़े मामलों पर सख्त निर्देश

डीजीपी के आदेश के अनुसार, बड़े आपराधिक मामलों की जांच एसपी या वरीय अधिकारियों से कराई जाएगी। इसके साथ ही, संगठित गिरोह या बड़े आपराधिक नेटवर्क सक्रिय क्षेत्रों में एसटीएफ और सीआईडी की टीमों को तैनात कर गैंग का सफाया किया जाएगा।

अवैध गतिविधियों पर मुख्यालय की नजर

पटना समेत कई जिलों के थानों पर जमीन और शराब के अवैध कारोबार में पुलिस की संलिप्तता की शिकायतें मुख्यालय तक पहुंची हैं। इन मामलों की जांच जारी है और दोषियों पर कार्रवाई तय है। बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में राज्य के कुछ और थानों की जांच होने जा रही है। इनमें तैनात सभी पुलिसकर्मियों के स्तर से कितने केस में चार्जशीट दायर की गई है और कितने लंबित मामलों का निपटारा किया गया है, इसकी समुचित जांच होगी।

Editor's Picks