बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Earthquake In Bihar: बिहार में भूकंप के झटके, सुबह सुबह डोली धरती, इतनी रही तीव्रता

Earthquake In Bihar: बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 7.1 महसूस की गई है।

Earthquake
Earthquake In Bihar- फोटो : Reporter

PATNA: बिहार में मंगलवार की सुबह सुबह तेज भूकंप के झटके किए गए। महसूस जिसके बाद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। लोग आनन फानन में घर से बाहर आ गए। आपको बता दें कि आज अहले सुबह सुबह तकरीबन पांच से दस सेकेंड तक यह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई लोग भाग कर अपने घर से बाहर निकले। वही शांत होने के बाद लोग अपने घर में किए प्रवेश। भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। 

दो बार डोली धरती

बिहार के मुंगेर, गोपालगंज, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेगूसराय, पटना सहित कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की झटके दो बार महसूस किए गए हैं। पहली बार 6 बजकर 29 मिनट पर तो दूसरी बार 6 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। लोग घर से बाहर निकल गए। 

बिहार के इन जिलों में डोली धरती

बिहार के पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और मधुबनी सहित कई इलाकों में सुबह करीब 6:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजधानी पटना में सुबह 6:32 बजे से हल्के झटकों की शुरुआत हुई, जो बाद में तेज हो गए। झटके इतनी तीव्रता के थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। सुबह के समय नींद में सो रहे कई लोग भूकंप के झटकों से जाग गए। घटनास्थल पर फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोग भयभीत हैं।




7.1 मापी गई तीव्रता

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई, और इसका केंद्र नेपाल के गोकर्णेश्वर क्षेत्र में था। सुबह करीब 6:37 बजे जब लोग अपने दिन की शुरुआत कर रहे थे, तभी अचानक धरती हिलने लगी। झटके तेज थे, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। झटकों के कारण लोगों में थोड़ी देर के लिए डर और खौफ का माहौल बन गया। विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप का असर सीमावर्ती क्षेत्रों में भी महसूस किया गया। हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल और चीन की सीमा पर था। भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Editor's Picks