MOTIHARI : शिक्षा विभाग को दुरुस्त करने के लिए एसीएस डॉ. सिद्धार्थ आये दिन नये नए फरमान जारी कर रहे हैं। इसके बावजूद शिक्षक और कर्मी लापरवाही और कार्यों में कोताही से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने मोतिहारी के रामगढ़वा बीईओ पर बड़ी कार्रवाई किया है। प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने रामगढ़वा बीईओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में बीईओ रामाधार पांडेय का मुख्यालय डीईओ कार्यालय मुजफ्फरपुर बनाया गया है।
मोतिहारी डीईओ के अनुशंसा पर डायरेक्टर ने कार्रवाई किया है। दरअसल रामगढ़वा बीईओ का एक शिक्षक से रिश्वत मांगने के बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ ने बीईओ पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा करते हुए शिक्षा विभाग को पत्र भेजा था। शिक्षा विभाग की कार्रवाई से शिक्षा महकमें में हड़कंप मच गया है।
बता दें की प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामगढ़वा बीईओ रामाधार पांडेय को निलंबित कर दिया है। रामगढ़वा बीईओ पर मोतिहारी डीईओ ने गंभीर आरोप में करवाई की अनुशंसा किया था। डीईओ के रिपोर्ट पर बीईओ से स्पष्टीकरण की मांग किया गया था। लेकिन बीईओ द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब स्वीकार योग्य नही पाया गया। जिसपर निदेशक ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए मुख्यालय मुजफ्फरपुर डीईओ कार्यालय बनाया है। वही उपनिदेशक तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि डीपीओ स्थापना मोतिहारी को उपस्थापन पदाधिकारी नामित किया गया है।
मोतिहारी से हिमाशु की रिपोर्ट